मुजफ्फरपुर: राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राज्यस्तरीय उमंग-2024 का आयोजन किया गया है. जहां प्रमंडल स्तरीय पर विजेता रही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों की टीम अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खेल रही है. इस दौरान मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) की टीम ने अपना दबदबा बनाया है. बता दें कि यह प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी.
एमआईटी ने धाक जमा दी: मिली जानकारी के अनुसार, राज्यस्तरीय उमंग-2024 में एमआईटी की टीम ने तिरहुत प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी धाक जमा दी है. लॉन्ग जंप में एमआईटी की छात्रा राखी कुमारी ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. उसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, टेबल टेनिस में एमआईटी के समीर भारती सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. दोनों के बीच सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.
बैडमिंटन में मिली हार:इधर, कैरम में भी तनीशा कुमारी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को ही कैरम का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा बैडमिंटन में सुदर्शन कुमार ने बेहतरीन खेल का परिचय देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, सेमीफाइनल मुकाबले में वह हार गए. उधर, चेस में अन्नु कुमारी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं. बता दें कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण सोमवार को और पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण बुधवार को होगा.