दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर हॉकी एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता, खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश - MENS JUNIOR ASIA CUP 2024

Indian Hockey Team: भारत ने पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

भारत ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता
भारत ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता (Hockey India)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 5, 2024, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: ओमान में आयोजित पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप का फाइनल पाकिस्तान और भारत की जूनियर टीमों के बीच खेला गया, जो सनसनीखेज और दिलचस्प था. भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर प्रतियोगिता के इतिहास में रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीतने में कामयाब रही.

भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता
पाकिस्तान और भारत के बीच जूनियर हॉकी एशिया कप का यह लगातार दूसरा फाइनल था. भारत ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है, जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 में उनकी पिछली जीत शामिल है.

खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश
हॉकी इंडिया ने इस अवसर पर पुरुषों के जूनियर एशिया कप में खिताब जीतने और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

अरिजीत सिंह होंडाल ने चार गोल किए
भारत के लिए अरिजीत सिंह होंडाल ने चार गोल किए. भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में पाकिस्तान को हराया है. अरिजीत सिंह हुंदल बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने भारत के लिए चौथे, 18वें, 47वें और 54वें मिनट में गोल किए और दिलराज सिंह (19वें मिनट) ने भी गोल करके स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शाहिद हन्नान (3वें मिनट) और सुफियान खान (30वें और 39वें मिनट) ने गोल करके मैच में बराबरी पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उनके प्रयास बेकार साबित हुए.

मैच के तीसरे मिनट में ही पाकिस्तान ने गोल कर बढ़त ले ली, ये गोल हनान शाहिद ने किया, लेकिन भारत ने दूसरे मिनट में ही बराबरी कर ली. भारत ने दूसरे क्वार्टर में दो गोल करके तीन-एक की बढ़त बना ली, हाफ टाइम खत्म होने से पहले सुफियान ने गोल करके स्कोर तीन-दो कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम गोल नहीं कर सकी, पाकिस्तानी गोलकीपर ने कई निश्चित गोल बचाये. 39वें मिनट में सुफियान खान ने एक और गोल कर मैच तीन-तीन से बराबर कर दिया और पाकिस्तान मैच में लौट आया.

लेकिन आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान के पास गोल करने के मौके थे लेकिन सफलता नहीं मिली. भारत ने 47वें मिनट में और फिर 54वें मिनट में गोल कर मैच को पांच तीन से आगे कर दिया, जो खेल के अंत तक कायम रहा.

यह भी पढ़ें

भारत के सबसे अमीर 5 हॉकी खिलाड़ी, जिनकी नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details