देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जीटीसीसी के सदस्यों और शेफ डी मिशन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू हो रहे हैं.
जीटीसीसी सदस्यों और शेफ डी मिशन की बैठक:जीटीसीसी के सदस्यों और शेफ डी मिशन की बैठक का उद्देश्य आगामी खेलों की तैयारियों और कार्यप्रणाली को अंतिम रूप देना था. जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य मनिंदर पाल सिंह, रविंदर चौधरी, एस देसवाल, और कमलेश मेहता ने शेफ डी मिशन के साथ मिलकर खेलों के सुचारू और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की. बातचीत का मुख्य केंद्र खेलों की व्यवस्था, प्रतियोगिता अनुसूची और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर रहा.
जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि-
"हम एथलीटों, अधिकारियों और दर्शकों के लिए विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज की बैठक इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी."
-सुनैना कुमारी, अध्यक्ष, जीटीसीसी-
28 जनवरी से हैं राष्ट्रीय खेल: जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल, 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होंगे. इनमें देशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे. जीटीसीसी के सदस्य मनिंदर पाल सिंह ने कहा, "शेफ डी मिशन के साथ बैठक में हमने प्रश्नों के समाधान निकाले और आगे की कार्यप्रणाली को स्पष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि जीटीसीसी, शेफ डी मिशन के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा.
पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ:आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल से पूर्व पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. यह प्रतियोगिता 15 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी. इसमें 180 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग और ट्राइबल सब प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग में आयोजित किया जा रहा है.
मॉली ने दर्ज कराई उपस्थिति: इस मौके पर राष्ट्रीय खेल सचिवालय द्वारा भेजे गए 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर "मॉली" ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मॉली ने न केवल इस आयोजन को आकर्षक बनाया, बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रचार-प्रसार करते हुए खेलों के महत्व को भी उजागर किया. आगामी राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: