इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते घातक गेंदबाज पूरे साल के लिए हुआ बाहर - England Cricket Team - ENGLAND CRICKET TEAM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का खतरनाक तेज गेंदबाज चोट के चलते पूरे एक साल के लिए बाहर हो गया है. इस खबर के बाद से गेंदबाज के फैंस भी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरान उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड की टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के चलते पूरे एक साल के लिए टीम से बाहर हो गया है. उनके टीम से बाहर होने की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है.
मार्क वुड एक साल के लिए टीम से बाहर एक्स पर पोस्ट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, 'दुखद खबर, दाहिने कोहनी की चोट के कारण मार्क वुड को शेष वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है. वुड की वापसी मजबूत होगी'. आपको बता दें कि इससे पहले वुड श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले मैच से भी बाहर हो गए थे.
वुड को कब और कैसे लगी चोट आपको बता दें कि मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका मेडिकल स्कैन कराया गया था. इस दौरान पुष्टि हुई कि वुड को दाएं कोहनी की चोट है और उनकी हड्डी में तनाव भी हैं. उन्होंने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेला. इस दौरान उनको गेंदबाजी करते समय काफी दिक्कत हुई और वो मैदान से बाहर चले गए थे. इस दौरान वुड को दाएं जांघ में भी चोट लगी थी, जिसका इलाज भी जारी है.
अब वुड अपने प्रबंधन और पुनर्वास पर ईसीबी मेडिकल टीम के साथ मिलकर अपनी चोट पर काम करना जारी रखेंगे. फिलहाल के लिए वुड अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड टेस्ट दौरों से बाहर हो चुके हैं. अब उनका लक्ष्य फिटनेस हासिल कर 2025 में दमदार वापसी करने पर होगा. इंग्लैंड 2025 भारत का दौरा करेगी और फिर फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलगी, ऐसे में वुड ठीक होने के बाद वापसी कर सकते हैं.