नैनीताल:38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत सातताल में माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में महाराष्ट्र की प्रणिता प्रफुल्ल ने स्वर्ण पदक जीता है, जबकि पुरुष वर्ग में सर्विस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड से खुशीमान धारती ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. विजेताओं को जम्मू-कश्मीर के साइकिल एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया है.
माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता की क्रास कंट्री प्रतियोगिता में साइकिलिंग सातताल के गरुड़ ताल से शुरू होकर सातताल स्थित क्रिश्चियन आश्रम तक जाकर पुन: वापस गरुड़ ताल के पास एंट्री पाइंट पर पहुंची. पुरुष वर्ग के माउंटेन साइकिलिंग में 43 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. माउंटेन साइकिलिंग के पुरुष वर्ग में सर्विस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड से खुशीमान धारती प्रथम, हरियाणा करनाल के शिवेंन दूसरे और तीसरे स्थान पर कमलेश राणा रहे. ये रेस 9 लैप में हुई ट्रैक की लंबाई 2.7 किलोमीटर थी.
महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता प्रफुल्ल ने स्वर्ण पदक और कर्नाटका की स्टार नारजरी ने रजत पदक हासिल किया हैं. वहीं महाराष्ट्र की रुतिका रविंद्र गायकवाड़ ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया.