देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल में जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई भार वर्गों में रोमांचक मुकाबले और बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले. 63 किलोग्राम बालिका वर्ग में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने अपने कौशल का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. मध्य प्रदेश की हिमांशी टोकस ने उन्नति को कड़ी टक्कर दी. लेकिन उन्हें सिल्वर पदक से ही संतोष करना पड़ा. जम्मू-कश्मीर की तल्हा फैयाज और मणिपुर की इरेंगबाम कल्पना देवी को ब्रॉन्ज मेडल मिले.
वहीं जूडो प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 81 किलोग्राम में पंजाब के हर्षप्रीत सिंह ने अपने मुकाबलों में दबदबा बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. हरियाणा के नरेंद्र ने सिल्वर और उत्तर प्रदेश के अभिषेक चौधरी और आकाश राज ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.
महिला वर्ग के 70 किलोग्राम में हरियाणा की गरिमा चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता. हिमाचल प्रदेश की ताखेल्लमबम इनुंगनबी ने सिल्वर मेडल जबकि हरियाणा की मोनिका हुड्डा और केरल के देवीकृष्ण वीएस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
दिन के खेल का समापन पुरुष स्पर्धा 90 किलोग्राम के साथ हुआ. जिसमें मध्य प्रदेश के भरम कुमार वत्स ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि सर्विसेज के अजय कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं मणिपुर के निंगथौजम शीतल और जम्मू-कश्मीर के रजत सिंह चिब दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. जैसे जैसे जूडो स्पर्धाएं अपने समापन की और आगे बढ़ रही हैं. खेल का रोमांच बढ़ता जा रहा है. खिलाड़ी अपनी सीमाओं को पार करते हुए राष्ट्रीय खेल में शीर्ष में स्थान पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. प्रशंसक आने वाले दिनों के खेल में रोमांचक एक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
महाराष्ट्र ने जिमनास्टिक के चौथे दिन किया शानदार प्रदर्शन, जीते कई स्वर्ण पदक: 38वें राष्ट्रीय खेल के चौथे दिन, जिमनास्टिक में महाराष्ट्र ने अपनी धाक जमाई. महिला और पुरुषों के विभिन्न वर्गों में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
एक्रोबेटिक जिमनास्टिक के महिला समूह (सीनियर) में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक (61.730) जीतने का गर्व महसूस किया. जबकि पश्चिम बंगाल (51.540) ने सिल्वर और कर्नाटक (42.750) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वहीं, पुरुषों के समूह (सीनियर) में भी महाराष्ट्र ने 64.650 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि केरल (61.210) और कर्नाटक (53.740) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते.
एक्रोबेटिक जिमनास्टिक मिक्स्ड जोड़ी (सीनियर) में महाराष्ट्र के रिद्धि सचिन जैसवाल और शुभम सुनील सरकते ने 52.250 अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि केरल (47.720) और कर्नाटक (46.830) ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.
महिला जोड़ी (सीनियर) में महाराष्ट्र की निक्षिता सुरेश और रुतुजा दत्तात्रेय ने 51.250 अंक हासिल करके गोल्ड मेडल जीता. पश्चिम बंगाल (44.700) ने सिल्वर और केरल (43.500) ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.
पुरुष जोड़ी (सीनियर) में कर्नाटक के अक्कला कुमार और कुतुबुद्दीन शेख ने 62.050 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता. जबकि महाराष्ट्र (61.020) और हरियाणा(59.840) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए.
ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक के महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश की शेख यासिन ने 39.790 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता. जबकि महाराष्ट्र की चैत्राली रखमाजी (39.280) ने सिल्वर और गुजरात की प्रीति महेशभाई (37.800) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
पुरुषों के ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक में महाराष्ट्र के आयुष संजय मुले ने 48.740 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि केरल के मनु मुरली (46.150) और उत्तराखंड के उदित चौहान (45.070) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.
इस दिन के परिणामों ने यह साबित कर दिया कि महाराष्ट्र जिमनास्टिक में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. अन्य राज्यों के एथलीटों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो भारतीय जिमनास्टिक के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं.
ये भी पढ़ेंः फेंसिंग में हरियाणा और तमिलनाडु का दबदबा, दोनों राज्यों ने जीते गोल्ड
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: सर्विसेज की पुरुष हैंडबॉल टीम बनी नेशनल चैंपियन, फाइनल में हरियाणा को हराया