रुद्रपुर: 46वीं वाहिनी पीएसी में बनाए गए शूटिंग स्थल पर आज शॉटगन स्कीट स्पर्धा का क्वालीफाइंग राउंड आयोजन हुआ. जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग से 30 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्वालीफाइंग राउंड में सभी खिलाड़ी को 25-25 राउंड के पांच सेट दिए जाते हैं. जिसमें खिलाड़ी को दोनों और से आने वाली बर्ड में निशाना साधना पड़ता है. आज सभी खिलाड़ियों ने 3 राउंड खेले, जबकि दो राउंड कल खेले जाएंगे. जिसके बाद टॉप 6 खिलाड़ियों की सूची जारी कर आगे का गेम खेला जाएगा.
38वें नेशनल गेम्स के 15वें दिन आज 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में बनाए गए शूटिंग रेंज में शॉटगन स्कीट महिला/पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग में 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जबकि महिला वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दोनों वर्ग के खिलाड़ियों के बीच क्वालीफाइंग के तीन राउंड चले, जबकि दो राउंड गुरुवार को होंगे. जिसके बाद दोनों वर्ग में टॉप 6 की लिस्ट जारी होगी.
इसके बाद प्रत्येक राउंड में एल्युमिनाई राउंड होगा और मैच में फस्ट, सेकेंड और थर्ड की पोजिशन पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए जाएंगे. गौरतलब है कि निशानेबाजी में शॉटगन स्कीट प्रतियोगिता बहुत रोमांचित मानी जाती है. स्पर्धा में दो तरफ से निकलने वाली बर्ड पर शूटर द्वारा निशान लगाया जाता है. कल देर शाम तक स्पर्धा के परिणाम की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-