मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स - Mahaaryaman announces MPL 2025 plan

मध्य प्रदेश में 9 दिनों तक एमपीएल की धूम रही, मगर इसके समापने पर एक नई उम्मीद को पंख मिल गया. फाइनल मैच के बाद एमपीएल चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने वादा किया कि नेक्स्ट टाइम उम्मीद से दोगुना मजा और मस्ती देखने को मिलेगी. साथ ही नए नवेले क्रिकेटर्स के लिए सफलता के द्वार खुलेंगे. चौकों छक्कों की बौछार से एक नए अध्याय की शुरुआत भी होगी. आयूषी सिंह की खास रिपोर्ट.

Mahaaryaman announces MPL 2025 plan
एमपीएल का शानदार आयोजन (MPL Twitter Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:40 PM IST

MPL 2025 Venue: एमपी के युवाओं और क्रिकेट को बढ़ावा देने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का शानदार आयोजन हुआ. ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में रविवार को एमपीएल का फाइनल मैच खेला गया. जहां भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच गजब का फाइनल मैच हुआ. 12th फेल मूवी के प्रेरणा स्त्रोत आईपीएस मनोज शर्मा और अभिनेता शरद केलकर भी फाइनल मैच देखने पहुंचे. 9 दिन चले एमपीएल मैच की धूम मध्य प्रदेश में साफ देखने मिली. एमपीएल के सफल आयोजन पर चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने खुशी जताते हुए जनता और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है.

ग्वालियर में एमपीएल का शानदार आयोजन (ETV Bharat)

महाआर्यमन सिंधिया ने दिया धन्यवाद

जेडीसीए (ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएसन) के उपाध्यक्ष व एमपीएल के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि 'मैं अपने सभी भाई-बहनों के दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दिन-रात, धूप-बारिश जिस तरह का भी मौका रहा हो, आप लोग घरों से बाहर निकले और एमपीएल और युवा क्रिकेटरों को अपना समर्थन दिया है, उसके लिए धन्यवाद. महाआर्यमन सिंधिया ने एमपीएल के क्रिकेटरों को भी धन्यवाद दिया.

जबलपुर लॉयंस की ट्राफी देते महाआर्यमन सिंधिया (MPL Twitter Image)

इंडिया के टॉप क्रिकेटर्स ने की तारीफ

वीडियो में आगे उन्होंने कहा कि इंडिया के टॉप स्काउट्स और आईपीएल के टॉप स्काउट्स ने भी एमपीएल की तारीफ की है. उन्होंन कहा है कि इतनी टॉप लेवल क्रिकट हमने किसी स्टेट में नहीं देखी है. आखिर में महाआर्यमन सिंधिया ने अगले साल फिर और बड़े तरीके से एमपीएल होने और क्रिकेटर्स को आगे पहुंचाने की बात कही.

जबलपुर लॉयंस के खिलाड़ी (MPL Twitter Image)

आपको बता दें मुरैना से निकलकर आईपीएस बने मनोज शर्मा पत्नी संग एमपीएल देखने स्टेडियम पहुंचे. इसके अलावा अभिनेता शरद केलकर भी मौजूद रहे. सभी ने चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच दिया. मैच के खत्म होने के बाद ग्वालियर इस स्तर के आयोजन को लेकर सभी ने महाआर्यमन सिंधिया को बधाई भी दी.

लोगों में दिखा एमपीएल का क्रेज

वहीं एमपीएल में चंबल अंचल यानि की भिंड, ग्वालियर और मुरैना के लोगों का अलग अनुभव रहा. लोगों के अनुसार एमपीएल का उनका अनुभव आईपीएल की तरह था. आलम यह था कि बड़ी संख्या में लोग एमपीएल मैच देखने पहुंचे. इस आयोजन ने मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए कई रास्ते खोले हैं. जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं पहुंच पा रहे थे, एमपीएल ने उनके आईपीएल और इंडियन क्रिकेट टीम में पहुंचने के रास्ते को आसान बनाया है. जिससे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना हुनर दिखा सकते हैं. अच्छे परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में जाने का भी मौका मिल सकता है.

खिलाड़ियों से बात करते महाआर्यमन सिंधिया (MPL Twitter Image)

यहां पढ़ें...

जबलपुर के शेरों ने जीता MPL का खिताब, अभिषेक पाठक की आतिशी पारी, भोपाल को 33 रन से हराया

MPL में सोमवार को ग्वालियर चीता से भिड़े भोपाल लेपर्ड, बारिश की वजह से रुका मैच

एमपीएल ने खोले युवाओं के लिए रास्ते

इसके साथ एमपी में इस तरह के आयोजन से दूसरे और आयोजनों और इवेटों को भी रास्ता मिला है. एमपीएल के मैच में जहां कई नए युवाओं को खेलने का मौका मिला है, तो वहीं आईपीएल के खिलाड़ी भी खेलते नजर आए. इस बार एमपीएल में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था. जहां जबलपुर लॉयंस ने फाइनल में भोपाल लेपर्ड को मात दी. विजेता टीम को 15 लाख और उपविजेता टीम को 10 लाख की राशि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details