बेंगलुरु (कर्नाटक) : पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में अपना वोट डाला और लोगों से भी वोट डालने का आग्रह किया. द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए. यह लोकतंत्र में हमें मिलने वाला अवसर है'. राहुल ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच में 13288 और 344 वनडे में 10889 रन बना चुके हैं.
अनिल कुंबले ने भी किया मतदान
राहुल द्रविड़ के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले में भी आज मतदान किया है. उन्होंने भी बेंगलुरु में मतदान किया. आपको बता दें कि अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल की हैं. इसके अवाला उनके नाम 271 वनेडे मैचों में 337 विकेट अपने नाम की हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
जवागल श्रीनाथ ने डाला वोट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी आज मतदान किया. श्रीनाथ कर्नाटक के रहने वाले हैं. उन्होंने मतदान क्रेंद पर जाकर वोटिंग की और इस दौरान उन्होंने कहा कि,' मतदान करना हमारा अधिकार है. हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और मतदान करें. मुझे खुशी है कि अब तक 50% से अधिक मतदान हो चुका है. मुझे लगता है कि लोगों को बाहर आना चाहिए. मतदान महत्वपूर्ण है.