दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंका T10 लीग में मैच फिक्सिंग का खुलासा, आरोप में टीम का भारतीय मालिक गिरफ्तार - LANKA T10 LEAGUE

श्रीलंका पुलिस ने लंका टी10 के गैल मार्वल्स टीम के भारतीय मालिक को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Lanka T10 league Match Fixing
लंका टी10 लीग मैच फिक्सिंग (Getty Images)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 14, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : लंका टी10 में गैल मार्वल्स के टीम मालिक प्रेम ठाकुर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ठाकुर को टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, तब से उन्हें 16 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका पुलिस ने उसे बताया है कि भारतीय नागरिक प्रेम ठाकुर को श्रीलंका स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट ने 2019 के खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां लंका टी10 टूर्नामेंट चल रहा है.

माना जा रहा है कि एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा किए गए फिक्सिंग के प्रयास को चिन्हित किया था. इस साल की शुरुआत में LPL की तरह, ICC की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर टूर्नामेंट की देखरेख के लिए श्रीलंका में है.

बता दें कि, SLC ने अभी तक इस मामले पर बात नहीं की है, लंका टी10 टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट 'निर्धारित समय पर ही होगा'.

यह इस साल श्रीलंका में दूसरी फ्रैंचाइजी लीग है जिसमें टीम के मालिक को देश के खेल एंटी करप्शन अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले मई में एलपीएल टीम दांबुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि, 2019 में, मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित करने वाला श्रीलंका दक्षिण एशिया का पहला देश बना. जिसमें खेलों में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधों के लिए विभिन्न जुर्माने और 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.

लंका टी10, टी10 फ्रैंचाइज़ लीग की मेजबानी करने वाला श्रीलंका का पहला प्रयास है, जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन अधिकार इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप, टी टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स के एक संघ द्वारा प्रबंधित और संचालित किए जाते हैं, जो दुनिया भर में कई अन्य टी10 फ्रैंचाइज लीग भी संचालित करता है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details