नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 30 जून को टीम इंडिया में खत्म हो गया था. अब वो इस समय पूरी तरह से फ्री है, ऐसे में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक बड़ी टीम केकेआर की ओर से मेंटर बनने का ऑफर आया है. दरअसल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. राहुल ने टीम को 17 साल बाद दूसरी बार टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.
राहुल बन सकते हैं केकेआर के मेंटर
अब राहुल द्रविड़ की कोचिंग की डिमांड और बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की सह-स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने द्रविड़ को टीम का मेंटर बनने की पेशकश की है. अब राहुल टीम इंडिया के कार्यभार से पूरी तरह फ्री हैं, ऐसे में केकेआर ने वर्ल्ड चैंपियन कोच पर दंवा लगाने की सोची है. आपको बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया था, गंभीर के नेत्रत्व में केकेआर आईपीएल की वेजता बना.