नई दिल्ली : भारत की स्टार ट्रैक एथलीट केएम दीक्षा ने लॉस एंजेलिस में आयोजित साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 1500 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा में अविनाश साबले दूसरे नंबर पर रहे.
25 वर्षीय भारतीय ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज मेडल स्पर्धा में 4:04.78 का समय लेकर तीसरा नंबर हासिल किया. इस प्रक्रिया में उन्होंने वारंगल में 2021 नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन बैंस द्वारा निर्धारित 4:05.39 के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अनुसार दीक्षा का नेशनल रिकॉर्ड सत्यापन के अधीन है.
दीक्षा का पिछला पर्सनल सर्वश्रेष्ठ 2023 में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 4:06.07 सेट था, जहां उन्होंने बैंस को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. बता दें कि यूपी के अमरोहा की रहने वाली दीक्षा पिछले 5 साल से एमपी एथलेटिक्स अकादमी में कोच एसके प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं.