दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स में जाते ही पुराने मालिक संजीव गोयनका को किया नजरंदाज, पार्थ जिंदल के लिए बोली बड़ी बात - IPL 2025

आईपीएल 2025 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स में शमिल हो चुके केएल राहुल ने अपनी पुरानी टीम के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

KL Rahul, Sanjiv Goenka and Parth Jindal
केएल राहुल, संजीव गोयनका और पार्थ जिंदल (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 27, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और अपने साथ जोड़ लिया है. अब केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपंर जायंट्स का आभार व्यक्त किया है.

राहुल ने पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ खिलाड़ियों, टीम के कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ का जिक्र किया है. लेकिन इस पोस्ट में कहीं भी उन्होंने अपने पुरानी फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका का ज्रिक नहीं किया. ऐसे में में फैंस उनके पोस्ट कर तरह-तरह के मतलब निकाल रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि राहुल ने गोयनका को इग्नोर मर दिया.

राहुल ने एक्स पोस्ट कर लिखा, 'एलएसजी के साथ इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाने वाले कोचों, टीम के साथियों और प्रशंसकों का आभारी हूं. विश्वास, यादों, ऊर्जा और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. नई शुरुआत के लिए तैयार'.

दरअसल आईपीएल 2025 में केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच मैदान पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद अब राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा नहीं हैं. लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 की नीलामी में उनका प्राइस बेस 2 करोड़ था. उनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी हाथ आजमाया लेकिन उन्हें अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल कर लिया.

केएल राहुल, संजीव गोयनका (IANS PHOTO)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल से कहा, 'मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं सिर्फ फ्रेंचाइजी से प्यार और समर्थन पाना चाहता हूं. मैं सिर्फ सम्मान पाना चाहता हूं. मैंने कभी आईपीएल नहीं जीता है और दिल्ली ने कभी नहीं जीता है, चलो इसे एक साथ करते हैं'.

राहुल के इस बयान से साफ दिख रहा है कि लखनऊ की टीम में संजीव गोयनका के साथ जो हुआ उससे उन्हें लगा कि उन्हें शायद लखनऊ फ्रेंचाइजी में उतना प्यार और सम्मान नहीं मिला है.

ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़, जानिए टैक्स कटने के बाद हाथ में आएगा कितना पैसा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details