हजारीबाग:विनोबा भावे विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फीमेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. 6 से 8 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 36 विश्वविद्यालयों के 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अब तक 32 टीमें विश्वविद्यालय परिसर पहुंच चुकी हैं. शेष बची चार टीमें अभी आना हैं.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में पहली बार ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फीमेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की कुल 36 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यह आयोजन 6 से 8 फरवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में चलेगा. 6 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंकज कंबोज आईजी हेडक्वार्टर और एनटीपीसी के पदाधिकारी फैज तैय्यब होंगे.
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पांच कोर्ट तैयार किये गये हैं जिसमें 600 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. मैच के संचालन के लिए 26 रेफरी को आमंत्रित किया गए है. 36 मैचों में चार पूल बनाए गए हैं. प्रतियोगिता एआईओ और खो-खो फेडरेशन के नियमों के अनुसार आयोजित की जा रही है.
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार ने कहा यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है कि बड़ा आयोजन करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि खेल के साथ पूर्वी भारत की टीम एक अच्छा संदेश लेकर झारखंड से जाए, इसे लेकर तैयारी की गई है.
खिलाड़ियों में गजब का उत्साह इस दौरान देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का ही अंग है. इस कारण छात्रों में उत्साह अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो दिनों तक विश्वविद्यालय में महोत्सव के जैसा माहौल देखने को मिलेगा.