दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीटरसन ने फैंस से की अपील, 'जोकर विवाद' पर रायडू को न बनाए निशाना - IPL 2024 - IPL 2024

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रायडू को जोकर कहने वाले विवाद पर फैंस से अपील की है. पीटरसन ने रायडू को ट्रॉल करने वाले फैंस से इसे रोकने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर....

Kevin Pietersen ambayti rayudu
केविन पीटरसन फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By IANS

Published : May 28, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने आईपीएल फाइनल के दौरान शो में अंबाटी रायडू को 'जोकर' कह दिया था, जिसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर रायडू को टारगेट कर रहे हैं. रायडू इन दिनों विराट कोहली को खूब टारेगट कर रहे हैं, जिससे उन्होंने भारतीय फैंस को काफी नाराज कर दिया है. अब जब भारतीय फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिला, तो वो भी रायडू को टारगेट कर रहे हैं.

पीटरसन ने ट्वीट किया, 'यह क्या है यार! सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ/खिलाफ इस तीखी नोंक झोक को कम करने की जरूरत है. इसमें आगे कहा गया है, 'मैं और रायडू आईपीएल फाइनल के बाद मस्ती कर रहे थे और अचानक वह मजाक अंबाती के प्रति दुर्व्यवहार में बदल गया जो गलत है. कृपया इसे रोकें'

यह घटना आईपीएल फाइनल के बाद की है, जब कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की हार के बाद रायडू ने ऑरेंज कपड़े बदलकर नीले रंग के कपड़े पहने थे. पीटरसन ने अपनी पर्पल ड्रेस की ओर इशारा करते हुए स्टार स्पोर्ट्स लाइव पर कहा, 'मैं हमेशा दृढ़ रहा हूं. मैंने इसे पहना था और यह मेरे पास था. आप एक जोकर हैं, हमेशा एक जोकर'

इसके कारण 38 वर्षीय खिलाड़ी को कई बार ट्रोल किया गया, क्योंकि रायडू ने सार्वजनिक रूप से विराट कोहली के योगदान की आलोचना करते हुए कहा था कि हर सीजन में बहुत सारे रन बनाने और अग्रेशन से आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा था कि आरसीबी को सिर्फ कोहली पर निर्भर रहने के बजाय युवाओं पर अधिक विश्वास दिखाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड बना था चैंपियन, जानिए कैसा रहा था भारत का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details