नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पूरे सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में हार गई. रविवार को चेन्नई में खेले गए महामुकाबले में हैदराबाद को केकेआर से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उसका दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया. इस दर्दनाक हार से हैदराबाद के खिलाड़ी काफी निराश आए. वहीं, सीईओ काव्या मारन तो इस हार के बाद रो पड़ी. अब काव्या का ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
काव्या की ड्रेसिंग रूम स्पीच वायरल
केकेआर से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन ड्रेसिंग रूम में पहुंची और प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. काव्या ने अपनी वायरल स्पीच में कहा, 'आप सभी ने हमें बहुत गौरवान्वित किया है. मुझे आपको यह बताने के लिए यहां आना पड़ा. आपने हमारे टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है और हर कोई हमारे बारे में बात कर रहा है'.