बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

21 फरवरी से पटना में जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप, पहली बार 1 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर - पटना में सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

Junior National Softball Championship: सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की ओर जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपियनशिप का आयोजित की जा रही है. चैंपियनशिप आगामी 21 से 25 फरवरी तक पटना में होने जा रही है.

जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप
जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 8:40 PM IST

जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

पटना: बिहार में पहली बार जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के तत्वावधान में 41वां जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जूनियर नैशनल बालक-बालिका चैंपियनशिप आगामी 21 से 25 फरवरी तक पटना में होने जा रही है. जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप को पटना के विभिन्न मैदानों पर आयोजित की जाएगी.

जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप:आयोजन अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल ने कहा कि "34 साल बाद बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से 30 टीमें बिहार आएगी." पटना में होने वाले जूनियर चैंपियन में लगभग 1 हजार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे और अपने खेल से सभी को आकर्षित करेंगे. सभी राज्य की टीमें 20 फरवरी तक पटना पहुंच जाएगे.

पटना में पहली बार हो रहा चैंपियनशिप: उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को रहने खाने, आने जाने का तमाम व्यवस्था सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के तरफ से किया जाएगा. खिलाड़ियों को ठहरने का व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड के आश्रय स्थल में किया गया है. बिहार को जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल कराने का मेजाबनी मिला है. इसलिए अतिथियों को सत्कार में कोई कमी ना हो इसकी तैयारी कि जा रही है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए 25 से 30 लाख रुपये बजट बनाया गया है. इस चैंपियनशिप में 18 साल से कम उम्र के बालक-बालिका अपनी प्रतिभा दिखाने का काम करेंगे.

"जूनियर नैशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप बिहार में हो रहा है. बिहार के खिलाड़ी को सॉफ्टबॉल में गति मिलेगा और बिहार के खिलाड़ी को सीखने का मौका मिलेगा. बिहार में खेल का माहौल बदल गया है. जिसका परिणाम है कि बिहार के खिलाड़ी खेल में परचम लहरा रहे है."- रूपक कुमार, संयुक्त सचिव,सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार

पढ़ें-NIDJAM 2023 In Patna: मुख्यमंत्री ने कहा- बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों की ग्रेड 1 में होगी बहाली

ये भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details