कोलकाता : महान क्रिकेट कोच स्वपन साधु का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिग्गज ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी का क्रिकेट सफर उनके मार्गदर्शन से ही शुरू हुआ. उनका प्रशिक्षण केंद्र कोलकाता के विवेकानन्द पार्क में है. यहीं पर भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी चकदा से कोलकाता आईं और पहली बार क्रिकेट उपकरण खरीदे. उनका जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है.
झूलन गोस्वामी के कोच स्वपन साधु का निधन
सोमवार को चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपने एक्स हैंडल पर कोच और मेंटर स्वपन साधु के निधन की सूचना दी. उन्होंने कोच के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिय पर लिखा, 'आज मैंने सिर्फ एक कोच ही नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और गाइड भी खो दिया है. स्वप्न साधु सर, आपने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया. आपकी सीख हमेशा मेरे दिल में गूंजती रहेगी. शांति से आराम करें, और हर चीज के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद रखा जाएगा. ओम शांति'.