दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस भारतीय ऑलराउंडर के कोच का निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर - COACH SWAPAN SADHU DIES

कोलकाता में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के कोच के निधन से मंगलवार सुबह खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Jhulan Goswami Coach Swapan Sadhu Dies
झूलन गोस्वामी के कोच स्वपन साधु का निधन (Getty Image)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 10:58 AM IST

कोलकाता : महान क्रिकेट कोच स्वपन साधु का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिग्गज ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी का क्रिकेट सफर उनके मार्गदर्शन से ही शुरू हुआ. उनका प्रशिक्षण केंद्र कोलकाता के विवेकानन्द पार्क में है. यहीं पर भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी चकदा से कोलकाता आईं और पहली बार क्रिकेट उपकरण खरीदे. उनका जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है.

झूलन गोस्वामी के कोच स्वपन साधु का निधन
सोमवार को चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपने एक्स हैंडल पर कोच और मेंटर स्वपन साधु के निधन की सूचना दी. उन्होंने कोच के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिय पर लिखा, 'आज मैंने सिर्फ एक कोच ही नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और गाइड भी खो दिया है. स्वप्न साधु सर, आपने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया. आपकी सीख हमेशा मेरे दिल में गूंजती रहेगी. शांति से आराम करें, और हर चीज के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद रखा जाएगा. ओम शांति'.

बता दें कि, विवेकानंद पार्क में कोचिंग कैंप में झूलन को देखकर स्वपन साधु को एहसास हुआ कि यह छात्रा एक बल्लेबाज के रूप में नहीं, बल्कि एक गेंदबाज के रूप में चमकेगी. लेकिन, झूलन का सपना था बैटिंग करना लेकिन झूलन ने कोच से गेंद ली और दौड़ने लगीं. गुरु के बताए रास्ते पर चलकर आज वह 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से जानी जाती हैं.

22 जनवरी को होगा झूलन गोस्वामी स्टैंड का अनावरण
हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने झूलन गोस्वामी को सम्मानित किया. ईडन के 'बी' ब्लॉक में एक स्टैंड का नाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के नाम पर रखा गया है. जिसका आधिकारिक उद्घाटन 22 जनवरी को भारत-इंग्लैंड टी20 मैच से पहले किया जाएगा. कोच स्वपन साधु अपनी शिष्या का वह सबसे उज्ज्वल दिन नहीं देख पाए.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details