रांची:हरियाणा के रोहतक में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता अंडर 17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड ने देशभर में अपना लोहा मनवाया है. बुधवार 27 नवंबर को अंडर 17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान हरियाणा को 5-2 के अंतर से शिकस्त देकर चैंपियन बनी हैं.
फाइनल मुकाबला बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ.जिसमें झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दागे. झारखंड की टीम से रौशनी आइंद ने दो, शान्ति कुमारी ने एक, अंकिता लकड़ा ने एक और बिरन हस्सा ने एक गोल दाग कर जीत दर्ज की.
सेमीफाइनल में पंजाब को हराया था
इससे पहले सेमीफइनल मुकाबले में भी झारखंड की टीम ने पंजाब को 4-0 से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी. झारखंड टीम की इस जीत पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
अब तक मिले कई पदक