दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल कर रचा इतिहास, ये 3 रिकॉर्ड किए अपने नाम - JASPRIT BUMRAH TOOK 5 WICKET

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 15, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा गाबा में देखने के लिए मिला है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद के साथ आग उगलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया है. ये बुमराह टेस्ट करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा फाइव विकेट हॉल है.

जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट
टीम इंडिया को इस मैच में पहला विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने दिलाया था. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को (21), नाथन मैक्सवनी को (9), स्टीव स्मिथ को (101), ट्रेविस हेड को (152) और मिचेल मार्श (5) को पवेलियन की रहा दिखाई. इन पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट लेकर बुमराह ने गाबा में अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बनाए और आगे का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया. दूसरे दिन अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के चलते अब तक 95.3 ओवर में 372 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है.

जसप्रीत बुमराह ने 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

  • जसप्रीत बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट (8) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इनमें से तीन-तीन बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जबकि दो बार उन्होंने इंग्लैंड में पांच विकेट लिया है. कपिल देव के नाम सात बार पांच विकेट हॉल हैं, जिनमें से पांच ऑस्ट्रेलिया में जबकि दो बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लिए गए हैं.
  • जसप्रीत बुमराह कपिल देव के बाद भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह के नाम अब 12 बार पांच विकेट हॉल लिया है, जबकि कपिल देव के नाम 23 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं.
  • जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कपिल देव (108), रविचंद्रन अश्विन (71), जसप्रीत बुमराह (63*) हैं.

इस मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 101 ओवर 7 विकेट खोकर 405 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत ने गाबा में रचा इतिहास, धोनी और किरमानी के बाद इस लिस्ट में मारी धांसू एंट्री
Last Updated : Dec 15, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details