नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट दिया है. 31 वर्षीय दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
बुमराह ने 'बेड रेस्ट' वाली खबर को बताया फेक
अब इस रिपोर्ट को लेकर जसप्रीत बुमराह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे फर्जी खबर करार दिया है. बुमराह ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट पर हंसने वाले इमोजी के साथ पोस्ट किया, 'मुझे पता है कि फेक खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया. सोर्स अविश्वसनीय हैं'.
बुधवार को आई थी 'बेड रेस्ट' की खबर
बता दें कि, बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बुमराह को घर पर आराम करने की सलाह दी गई है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में उनके भाग लेने पर संदेह पैदा हो गया है, जो 19 फरवरी से शुरू होगी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि बुमराह को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करना होगा, लेकिन उनके चेक-इन की तारीख की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है.