जम्मू-कश्मीर: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर पुरुष सीनियर टीम को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह सुबह 11 बजे जेकेसीए ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर की टीम को क्वार्टर फाइनल में केरल से 1 रन की लीड की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे.
जम्मू कश्मीर टीम को किया जाएगा सम्मानित
ईटीवी भारत से बात करते हुए, जेकेसीए के सदस्य सुनील सेठी ने कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा. सेठी ने कहा, 'उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे. हालांकि वे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन शायद अगले साल वे इसमें जगह बना लें.'
जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर हार का सामना करना पड़ा, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 280 रन बनाए, जबकि केरल ने मामूली बढ़त हासिल करते हुए 281 रन बनाए. जलज सक्सेना और सलमान निजार ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें निजार ने नाबाद 112 रन बनाए.