नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 43वां मैच में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का तूफान देखने को मिला है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोककर दिल्ली कैपिटल्स को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाई.
15 गेंद में जड़ा तूफानी अर्धशतक
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मैदान पर उतरे दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को पहले ओवर में ही 19 रन ठोंककर अपनी इरादे मजबूत कर दिए. फिर जसप्रीत बुमराह के अगले ओवर में भी उन्होंने 15 रन बटोरे. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मैदान के चारों और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 15 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
आईपीएल 2024 की सबसे तेज फिफ्टी
इस अर्धशतक के साथ ही 22 वर्षीय जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. उन्होंने इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 15 गेंद में ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी थी.