देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर हैं जैसिंथा कल्याण, जय शाह ने की जमकर तारीफ - जय शाह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने जैसिंथा कल्याण की तारीफ की है, वह भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर हैं. जय शाह ने उनकी भूमिका पर भारतीय क्रिकेट के विकास पर भी प्रकाश डाला है. पढ़ें पूरी खबर......
नई दिल्ली :बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर जैसिंथा कल्याण की जमकर तारीफ की है. जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर जैसिथा कल्याण की तारीफ की है. जैसिंथा देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर हैं फिलहाल उनको महिला प्रीमियर लीग में पिच तैयार करने का जिम्मा मिला है. यह पहली बार है जब कोई महिला पिच क्यूरेटर की भूमिका निभा रही है.
बीसीसीआई सचिव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक प्रगति में, जैसिंथा कल्याण हमारे देश की पहली महिला क्रिकेट पिच क्यूरेटर बन गई हैं. बेंगलुरु में चल रहे महिला प्रीमियर लीग में पिच की तैयारी की कमान संभालते हुए, जैसिंथा दृढ़ संकल्प और मुश्किलों को तोड़ने की इच्छा का प्रतीक है. जैसिंथा की यह अभूतपूर्व उपलब्धि खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जुनून का प्रमाण है.
जय शाह ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि 'महिला प्रीमियर लीग के लिए पिच की देखरेख में उनकी भूमिका खेल में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, उनकी यह भूमिका महिलाओं के प्रति भारत में क्रिकेट के विकसित परिदृश्य को उजागर करती है. जैसा कि हम महिला प्रीमियर लीग को सुर्खियों में देखते हैं, अब न केवल मैदान की शोभा बढ़ाने वाले एथलीटों बल्कि जैकिंथा कल्याण जैसे असाधारण व्यक्तियों की भी सराहना करना अनिवार्य है, जिनके पर्दे के पीछे के अथक प्रयास खेल की सफलता में बहुत योगदान देते हैं'.
बता दें कि जैसिथा पहले कर्नाटक के बेंगलुरु के पास हरोबेले में जन्मीं हैं. इससे पहले वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन में रिसेप्शनिस्ट थी. पिछले तीस सालों में उन्हें खेल के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली फिलहाल वह महिला प्रीमियर लीग में पिच क्यूरेटर की भूमिका निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी ?