जमुई: नेपाल में 31 मई से 1 जून 2024 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा हैं. जहां कई देशों के कराटे खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. कराटे प्रतियोगिता में झाझा जमुई निवासी सह अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी वर्तमान आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन जाबिर अंसारी भी 29 मई को रवाना हो रहे हैं. जाबिर पटना कॉलेज के छात्र हैं. इस प्रतियोगिता में 7 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान ओर नेपाल शामिल है.
जमुई के जाबिर अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए नेपाल रवाना, पहले भी जीत चुके हैं स्वर्ण पदक - International Karate Competition - INTERNATIONAL KARATE COMPETITION
Karate Player Jabir Ansari: जमुई के जाबिर अंसारी कईयों को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने नेपाल जा रहे हैं. अपनी कड़ी मेहनत से भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना उनका लक्ष्य है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : May 26, 2024, 2:09 PM IST
स्वर्ण पदक लाने के लिए जबिर की कड़ी मेहनत: जाबिर ने बताया कि वो अपने कोच राहुल कुमार के साथ रोज 6 से 8 घंटे का कठिन अभ्यास कर रहे हैं. जाबिर के कोच राहुल ने बताया कि पूरी उम्मीद हैं कि पिछले साल जिस तरह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 188 यूनिवर्सिटी को पछाड़ कर जाबिर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था, उसी तरह इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सभी देश को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीत कर यूनिवर्सिटी, राज्य और देश का मान सम्मान बढ़ाएंगे.
कहां से की शुरुआत?:कराटे खिलाड़ी जाबिर ने बताया कि "पहले भी स्वर्ण पदक जीत चुका हूं. इस बार 7 देश की प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहता हूं."जाबिर इससे पहले भी श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, तुर्की और इजिप्ट में जा कर देश का प्रतिनिधित्व कर पदक जीत चुके हैं. बता दें कि जाबिर ने 2015 में अपना पहला मैच खेला, उसमें सिल्वर मेडल जीता हासिल करने के बाद अपने खेल में मेहनत करने लगें. जाबिर राज्य स्तर से लेकर राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन के आधार पर कई पदक और पुरस्कारों अपने नाम कर चुके हैं.