India vs Pak Asian Champions trophy :भारतीय समयानुसार दोपहर में 1.15 बजे से शुरू हो रहे इस मैच का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं मध्यप्रदेश के इटारसी से आने वाले हॉकी प्लेयर विवेक सागर को लेकर भी यहां खासा उत्साह है. दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम इस बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का खेल दिखा रही है और एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अपने सभी चार मैच जीते हैं, तो वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. भारत प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.
एमपी का लाल करेगा कमाल
भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में मध्य प्रदेश वासियों की नजर अपने खिलाड़ी विवेक सागर पर भी रहेगी, क्योंकि विवेक सागर मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले हैं. वे इस टूर्नामेंट में बतौर उप कप्तान पहली बार खेल रहे हैं. विवेक सागर को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और अब तक खेले गए सभी मैच में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. ऐसे में आज जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो रहा है, तो विवेक से फिर प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं.
बेहतरीन हॉकी प्लेयर हैं विवेक
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे विवेक सागर की तारीफ करते हुए कहते हैं, '' मध्य प्रदेश का रहने वाला विवेक सागर बहुत ही जबरदस्त हॉकी प्लेयर है. उसने काफी कड़े संघर्ष और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. बीच में विवेक का कंधा चोटिल हो गया था, कोई और खिलाड़ी होता तो वो खेलना ही छोड़ देता लेकिन विवेक सागर में इतना डेडीकेशन, दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति थी कि वो फिर चोट से उबरकर टीम में वापस जगह बनाने में कामयाब रहा और अब ताबड़तोड़ खेल दिखा रहा है.''