दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन पाया गया संदिग्ध, आईसीसी ने दिया 14 दिनों का अल्टिमेटम - IND W VS IRE W ODI

क्रिकेट के नियमों का पालन न करने पर खिलाड़ियों को सजा मिलती है. अब एक महिला स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
महिला क्रिकेट खिलाड़ी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 12, 2025, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:आयरलैंड की महिला क्रिकेटर एमी मैग्वायर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. भारत की मेजबानी में आयरलैंड की टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला गया था. इस मैच में 3 विकेट चटकाने वाली आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है.

इसके बाद मैग्वायर रविवार को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाईं. अब उनके ऊपर अपने एक्शन को सही साबित करने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के 14 दिनों के भीतर गेंदबाज को ICC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी केंद्र पर अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराना होता है.

इस दौरान जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आता है, तब तक वह गेंदबाजी नहीं कर सकता है. अब ऐसा ही एमी मैग्वायर के साथ होगा. वो 14 दिन के भीतर अपने गेंदबाजी एक्शन का परिक्षण कराएंगी. तब तक वो गेंदबाजी नहीं कर सकती हैं. अब उन्हें साबित करना होगा कि उनके एक्शन में कुछ भी गलत नहीं है और वो आईसीसी के नियमों के अनुसार ही गेंदबाजी कर रही हैं.

18 वर्षीय मैग्वायर ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक वह 11 वनडे और 9 टी20I खेल चुकी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 16 और टी20 में 9 विकेट हासिल की हैं. इस युवा खिलाड़ी के करियर पर संदिग्ध एक्शन पाए जाने के चलते अब विराम लग गया है.

क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफार्मेंस के डायरेक्टर ग्रेम वेस्ट ने कहा, 'स्टाफ और तमाम खिलाड़ी एमी का हौसला बढ़ा रही हैं. हमारे स्टाफ और हाई परफॉर्मेंस टीम के पास जो अनुभव है उसका हम टीम के भारत दौरे से लौटने के बाद एमी के गेंदबाजी एक्शन में सहायता के लिए उपयोग करेंगे'.

आयरलैंड को भारत से पहले वनडे में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसमें एमी ने 8 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. भारत सीरीज में आयरलैंड 1-0 से आगे है. दूसरे मैच में टीम इंडिया 21 ओवर में 2 विकेट 161 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें :भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details