नई दिल्ली:आयरलैंड की महिला क्रिकेटर एमी मैग्वायर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. भारत की मेजबानी में आयरलैंड की टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला गया था. इस मैच में 3 विकेट चटकाने वाली आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है.
इसके बाद मैग्वायर रविवार को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाईं. अब उनके ऊपर अपने एक्शन को सही साबित करने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के 14 दिनों के भीतर गेंदबाज को ICC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी केंद्र पर अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराना होता है.
इस दौरान जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आता है, तब तक वह गेंदबाजी नहीं कर सकता है. अब ऐसा ही एमी मैग्वायर के साथ होगा. वो 14 दिन के भीतर अपने गेंदबाजी एक्शन का परिक्षण कराएंगी. तब तक वो गेंदबाजी नहीं कर सकती हैं. अब उन्हें साबित करना होगा कि उनके एक्शन में कुछ भी गलत नहीं है और वो आईसीसी के नियमों के अनुसार ही गेंदबाजी कर रही हैं.