ipl trophy price in rupees : हैदराबादः दुनिया की सबसे धनवान लीग में शुमार आईपीएल 2024 का कल समापन हो गया. चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के साथ केकेआर टीम का फोटो सेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या आप जानते हैं इस ट्रॉफी की कीमत कितनी है. चलिए आगे आपको बताते हैं.
IPL ट्रॉफी की कीमत कितनी है? (what is the cost of ipl trophy?)
ipl ट्रॉफी जीतने वाली टीम केकेआर को इनाम के रूप में 20 करोड़ की राशि मिली है. आपको बता दें कि केकेआर टीम को मिली IPL की चमचमाती ट्रॉफी सोने से बनी हुई है. इसमें सोने के अलावा चांदी का इस्तेमाल किया गया है. बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी का निर्माण कराया और विजेता टीम का नाम इस पर लिखवाया जाता है. इसका वजन करीब छह किलो के आसपास है. इस ट्रॉफी का निर्माण जानी-मानी आभूषण निर्माता कंपनी करती है. अगर बात इसकी कीमत की जाए तो कभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्टस में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास बताई गई है. कीमत के लिहाज से यह ट्रॉफी विश्वकप ट्रॉफी से महंगी मानी जा रही है.