नई दिल्ली: दिल्ली के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को अपने शानदार फॉर्म का फायदा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मिला है. प्रियांश को पंजाब किंग्स नीलामी के दूसरे दिन खरीद लिया है. पंजाब किंग्स की टीम ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. ये दिल्ली के अनकैप्ड प्लेयर के लिए काफी बड़ी बात हैं, उन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में सभी का ध्यान अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खींचा था.
पंजाब किंग्स का लगा जैकपॉट, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को खरीदकर मचाई सनसनी - IPL AUCTION 2025
आईपीएल 2025 नीलामी में पंजाब किंग्स ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है.
![पंजाब किंग्स का लगा जैकपॉट, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को खरीदकर मचाई सनसनी IPL Auction 2025 Punjab Kings](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2024/1200-675-22979094-thumbnail-16x9-v.jpg)
Published : Nov 25, 2024, 10:40 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रियांश के लिए दिखी जंग
आपको बता दें कि प्रियांश आर्य का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. इनकी बोली जैसे ही शुरू हुई वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इनको खरीदने के लिए मैदान में उतर आईं. डीसी और एमआई ने बोली को 1 करोड़ तक पहुंचाया, लेकिन तभी पंजाब किंग्स की टीम ने भी एंट्री मार ली. इसके बाद प्रियांश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी रेस में उतर आई.
पंजाब ने बीच में आकर पटला पासा, आर्य को खरीद अपने साथ जोड़ा
प्रियांश आर्य की बोली 4 करोड़ पहुंचती उससे पहले पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदकर बाजी मारी ली. आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.