दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स का लगा जैकपॉट, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को खरीदकर मचाई सनसनी - IPL AUCTION 2025

आईपीएल 2025 नीलामी में पंजाब किंग्स ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL Auction 2025 Punjab Kings
आईपीएल 2025 नीलामी में पंजाब किंग्स (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 25, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को अपने शानदार फॉर्म का फायदा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मिला है. प्रियांश को पंजाब किंग्स नीलामी के दूसरे दिन खरीद लिया है. पंजाब किंग्स की टीम ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. ये दिल्ली के अनकैप्ड प्लेयर के लिए काफी बड़ी बात हैं, उन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में सभी का ध्यान अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खींचा था.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रियांश के लिए दिखी जंग
आपको बता दें कि प्रियांश आर्य का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. इनकी बोली जैसे ही शुरू हुई वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इनको खरीदने के लिए मैदान में उतर आईं. डीसी और एमआई ने बोली को 1 करोड़ तक पहुंचाया, लेकिन तभी पंजाब किंग्स की टीम ने भी एंट्री मार ली. इसके बाद प्रियांश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी रेस में उतर आई.

पंजाब ने बीच में आकर पटला पासा, आर्य को खरीद अपने साथ जोड़ा
प्रियांश आर्य की बोली 4 करोड़ पहुंचती उससे पहले पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदकर बाजी मारी ली. आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.

प्रियांश आर्य एक ओवर में लगा चुके हैं 6 छक्केइसके बाद से वो सभी की नजरों में आ गए थे. इस मैच में उन्होंने 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 120 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इसके साथ ही 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आर्य दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 31.71 की औसत और 166.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 222 रन बनाए थे.
ये खबर भी पढ़ें :आईपीएल नीलामी के 5 सबसे महंगे विदेशी ऑलराउंडर्स, जानिए किस टीम के लिए गेंद और बल्ले से मचाएंगे धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details