जेद्दा (सऊदी अरब) :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा नीलामी के रविवार, 24 नवंबर को पहले दिन यहां जेद्दा में 84 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इनमें से 72 प्लेयर्स को अलग-अलग टीमों ने खरीदा. वहीं, 12 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें नीलामी के पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला.
ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी आईपीएल नीलामी के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हुए. पहले से ही लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक, बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की रकम में अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 करोड़ रुपये की बोली के बाद ऋषभ पंत पर RTM कार्ड इस्तेमाल किया. लेकिन, लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ लगाकर पंत को खरीद लिया.
श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने लुटाया पैसा वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किए गए दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल 2024 चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी पैसे की खूब बरसात हुई. अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी तिजोरी खोल दी और 26 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीद लिया. इस तरह अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
इस खबर में हम आपको आज पहले दिन सोल्ड हुए सभी खिलाड़ियों के नाम, किस टीम ने उन्हें कितनी रकम में खरीदा है की जानकारी देने वाले हैं.
आईपीएल नीलामी 2025 के पहले दिन बिके सभी खिलाड़ियों की लिस्ट :-
अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स (RTM) - ₹18 करोड़ रुपये