ऋषभ पंत समेत किन 5 खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स करेगी रिटेन, जानिए नाम - IPL 2025 - IPL 2025
Delhi Capitals retention choice: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स रिटेन करने वाले हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इन और खिलाड़ियों को रिटेन करेगी आज हम आपको इस बारे में भी बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. खबरों की माने तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़ा फैसला लेते हुए पंत को रिटेन कर सकती है. दिल्ली की टीम की कप्तान ऋषभ पंत पहली पसंद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को करेगी रिटेन क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली कैपटिल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल से ऋषभ पंत ने हाल ही में मुंबई में मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच रिटेशन और फीस को लेकर भी चर्चा हुई थी. इससे पहले खबरें थीं कि पंत और कैपिटल्स के बीच उनकी रिटेंशन फीस लेकर बात नहीं बन पा रही है. लेकिन अब इन सभी खबरों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है. 26 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर की आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपये है.
पंत के अलवा इन खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है रिटेन ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रिटेन कर सकती हैं. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को भी फेंचाईजी रिटेन कर सकती है. इसके अलवा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों में 21 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को रिटेन किया जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स (IANS PHOTO)
पंत ने 2024 में दिल्ली के लिए की धमाकेदार वापसी ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद वो आईपीएल 2023 से बाहर हो गए. इसके बाद पंत ने दिल्ली कैपिटल्स लिए 2024 में वापसी की और 155 के स्ट्राइक रेट के साथ 13 मैचों में 446 रन बनाए. वो दिल्ली के लिए 3284 रन बना चुके हैं. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शतक जड़ा दिया है. उन्होंने 109 रनों की बेहतरीन पारी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में खेली है.