नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत जल्द होने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनकर पांच बार की आईपीएल विजेता टीम सीएसके के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया नए कोच का ऐलान दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रीराम श्रीधरन को अपने साथ जोड़ लिया है. वह सीएसके के नए सहायक गेंदबाजी कोच होंगे. इस बात की जानकारी सीएसके की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउट पर लिखा, हमारे सहायक गेंदबाजी कोच श्रीराम श्रीधरन को येलो कहें. वह चेपॉक की पिचों से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कोचिंग के कई वर्षों तक पले-बढ़े है. वह गर्व के साथ इस नई यात्रा पर निकल पड़े हैं'.
कौन है श्रीधरन श्रीराम ? श्रीधरन श्रीराम एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. इन्होंने भारत के लिए 2000 से लेकर 2004 के बीच में 8 वनडे मैच खेले हैं. इसके साथ ही वह 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं. श्रीराम ने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के भी कोच रह चुके हैं. साल 2022 में एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए वह बांग्लादेश की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर भी जुड़े थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सहायक कोच वह 2024 में रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के भी सहायक कोच की भूमिका भी निभाई है. अब वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वह हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, बैटिंग कोच माइक हसी के साथ सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे.'
CSK MI से खेलेगी पहला मैच इस सीजन का ओपनिंग मैच आईपीएल 2024 की विनिंग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का मैच अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलने वाली है, जो मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान भारतीय क्रिकेटर रुतुराज के हाथों में है, इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अपने अनुभव का लाभ सीएसके की टीम के लिए उठाते हुए नजर आएंगे. टीम में रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे जैसे कई बड़ी खिलाड़ी है. इसके साथ ही टीम में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं.