नई दिल्ली :कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आउट होने के बाद फिल्ड अंपायर्स पर भड़क गए. जिस फुल टॉस गेंद पर कोहली को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, विराट उसे नो बॉल देने की मांग कर रहे थे. थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विराट बीच मैदान में अंपायर से बहस करने लगे. इसको लेकर अब बीसीसीआई ने कोहली को बड़ी सजा दी है.
विराट पर लगा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आईपीएल ने एक मीडिया ए़डवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 36 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है'.
बता दें कि, कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. इस अपराध को विराट ने स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.