नई दिल्ली: विराट कोहली अपने बल्ले से आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगा रहे हैं. विराट अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए 3 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 181 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 83* रन रहा है, जो केकेआर के खिलाफ शुक्रवार को आया था. वो इस समय आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
WATCH: रिंकू सिंह की लगी लॉटरी, विराट कोहली से मिला खास तोहफा - IPL 2024 - IPL 2024
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर के विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह को एक खास तोहफा दिया है. इस तोहफे के मिलने के बाद रिंकू सिंह काफी खुश नजर आए. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Mar 30, 2024, 2:04 PM IST
विराट ने रिंकू को गिफ्ट किया बैट
दरअसल विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ मैच के बाद केकेआर के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को अपना बैट गिफ्ट किया है. आरसीबी के सीनियर प्लेयर विराट का इस तहर से रिंकू को बैट गिफ्ट करना फैंस के दिलों को छू गया है. रिंकू ने पिछली साल भारत के लिए डेब्यू किया है. रिंकू के लिए भी विराट से बैट पाना बड़ी बात है. शुक्रवार को चिन्नास्वामी में आरसीबी को केकेआर के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी. इस मैच के बाद विराट और रिंकू ड्रैसिंग रूम में मिले और वहां कोहली ने रिंकू को अपना बैट उपहार में दिया.
रिंकू ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी. रिंकू आईपीएल 2024 के 2 मैचों में अब तक कुल 28 रन बना चुके हैं. उन्हें अब तक ज्यादा बैटिंग करने का मौका भी नहीं मिला है. रिंकू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 33 मैचों की 31 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 753 रन अपने नाम किए हैं. उनके नाम 57 चौके और 38 छक्के भी दर्ज हैं. रिंकू आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगा चुके हैं.