नई दिल्ली : आरसीबी की लड़कियों ने तो साल 2024 को अपने नाम कर लिया है, अब बारी है आरसीबी मेंस टीम की. डब्ल्यूपीएल फाइनल में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2024 'दोहरे जश्न' का साल हो सकता है.
यह महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन था, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने नाम किया और नया इतिहास रचा. जो काम विराट कोहली एंड कंपनी, आरसीबी के लिए पिछले 16 साल में नहीं कर पाई उसे इन लड़कियों ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कर दिखाया. रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया और फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा खत्म किया.
फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई.