नई दिल्ली :आईपीएल का रंग धीरे-धीरे प्रवान चढ़ रहा है सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे है. कप्तान विराट कोहली भी लंदन से लौट आए हैं जल्दी ही बैंगलोर के प्री टू्र्नामेंट कैंप के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा धोनी भी लगातार अपने घरेलू मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं विदेशी खिलाड़ियों का लगातार कैंप से जुड़ना जारी है. आईपीएल के शुरु होने से पहले जान लीजिए सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली 5 टीमें...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम है. बैंगलोर अप्रैल 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9.4 ओवर में 49 रन को स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को 82 रन से मात दी थी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडम गार्डन मं 9 अप्रैल को खेला गया था.
राजस्थान रॉयल्स
बैंगलोर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में राजस्थान को बैंगलोर ने 58 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस मुकाबले में राजस्थान को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 18 अप्रैल 2009 को यह मुकाबला भारत में नहीं बल्कि कैप टाउन में खेला गया था.