नई दिल्ली :आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है. सभी 10 टीमें इसके लिए अपनी कमर कस चुकी हैं पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं वहीं आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी सोमवार को टीम के साथ जुड़ गए थे जो ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए. मैच में टीम की जीत में खास योगदान देने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया जाता है. जानिए कौन हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
एबी डिविलियर्स -25
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 25 बार आईपीएल में यह अवार्ड जीता है. डिविलियर्स ने अब तक 184 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 3 शतक और 39 अर्धशतक हैं. डिविलियर्स का एक मैच में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है. डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 5162 रन हैं.
क्रिस गेल-22
आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल दूसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विनर हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 22 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं क्रिस गेल पहले बैंगलोर और फिर बाद में पंजाब की तरफ से खेलते थे. क्रिस गेल ने 2009 से 2021 तक 142 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें एक सीजन में उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला था. गेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के हैं