दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नितीश और भुवनेश्वर ने किया कमाल, जायसवाल-पराग की पारी गई बेकार, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024

एसआरएच ने आरआर को बीते गुरुवार को हुए मैच में 1 रन से धूल चटा दी. इस मैच में कई पल ऐसे रहे जब दर्शकों को रोमांच का भरपूर डोज देखने के लिए मिला. तो आइए एक बार फिर इस मैच के टॉस मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.

SRH vs RR
नितीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, यशस्वी और पराग (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 9:49 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान को हैदराबाद के हाथों 1 रनों से हार मिली. एसआरएच ने पहले खलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. आरआर की टीम इस 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते 20 ओवर 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई और 1 रन हार गई. तो आइए हम आपको इस मैच के टॉप मोमेंट्स के बारे में बताते हैं.

हेड ने की चहल की पिटाई - हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने युजवेंद्र चहल को लगातार 2 छक्के लगाकर उनकी जबरदस्त पिटाई की.

आवेश ने किया कमाल - आवेश खान ने अपनी शानदार गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेड ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली.

क्लासेन ने मचाया धमाल - हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली.

नितीश ने जड़ा अर्धशतक - इस मैच में हैदराबाद के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली.

भुवी की आंधी में उड़े कप्तान - भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के पहले ही ओवर में जोस बटलर (0) और संजू सैमसन (0) को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

पराग ने खेली धमाकेदार पारी - इस मैच में रियान पराग ने जयदेव उनादकट को लॉन ऑन के ऊपर से धमाकेदार छ्क्का लगाया. पराग ने 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 77 रनों की पारी खेली.

यशस्वी के बल्ले ने उगली आग - यशस्वी जयासवाल ने 40 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 67 रनों की पारी खेली.

भुवनेश्वर ने अंतिम गेंद पर पलटी बाजी- जब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी तब लो फुलटॉस गेंद पर भुवी ने रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम को 1 रन से मैच जीता दिला.

ये खबर भी पढ़ें :SRH Vs RR : रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 1 रन से दर्ज की जीत, भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details