दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH की जीत पर काव्या मारन की स्माइल हुई वायरल, CM रेवंत रेड्डी रहे मौजूद, देखिए ये खास मोमेंट्स - Viral Moment Of the Match

सीएसके बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. जानिए इस मैच के बाद वायरल पोस्ट और खास बातें.....

हैदराबाद बनाम चेन्नई
हैदराबाद बनाम चेन्नई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 3:03 PM IST

हैदराबाद : आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेल गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए. उसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने 11गेंद रहते 4 विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया. यह हैदराबाद की 4 मैचों में दूसरी जीत है जबकि चेन्नई की 4 मुकाबलों में दूसरी हार है.

जानिए मैच की वायरल पोस्ट

काव्या मारन जश्न मनाते फिर हुई वायरल
सीएसके बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स की मालकिन काव्या की खुशी अलग ही देखी जा सकती थी. मारन ने मैच को दौरान अपनी टीम का जमकर मनोबल बढ़ाया. काव्या की मैच में स्माइल हमेशा वायरल हो जाती है. सोशल मीडिया पर उनकी स्माइल को जमकर शेयर किया जाता है. इससे पहले मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में उनका छोटा सा डांय का वीडियो काफी वायरल हो गया था.

हैदराबादी फैंस का साइलेंट सेलिब्रेशन वायरल
हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान में जीतते देखे है फैंस ने अनोखे तरह से सेलिब्रेशन किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हैदराबाद की उसके घरेलू मैदान पर यह दूसरी जीत है. इस जीत में फैंस ने मुंह पर उंगली रखते हुए साइलेंट कराने वाला सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन को लोग अलग-अलग तरह से देख रहे हैं कोई इसको अपने घर में दबदबे से जोड़ रहा और कुछ यूजर इसको चेन्नई को हराने वाले सेलिब्रेशन कह रहे हैं.

रोहित शर्मा की पुराना डांस सोशल मीडिया पर वायरल
पैट कमिस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने जैसे ही चेन्नई को हरायाय वैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको फैंस काफी शेयर कर रहे हैं. यह पुरानी वीडियो रोहित शर्मा के डांस की है. इस वीडियो को लोग विश्व कप से जोडकर शेयर कर रहे हैं. वायरल वीडियो के मीम टेक्सट में लिखा कि रोहित शर्मा कह रहे हैं जब माही भाई पैट कमिंस को नहीं हरा पाए तो मैं क्या ही हरा पाता

मैच की खास बातें

अभिषेक शर्मा ने खेली इंपेक्ट पारी. मिले दो-दो अवार्ड
सनराइजर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा ने मैच में खास पारी खेली. उन्होंने शुरु से ही चेन्नई के गेंदबाजों को आड़ो हाथ लिया. अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रन ठोक डाले और हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौरे लगाए. उनको इस पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड और तेज स्ट्राइक का अवार्ड भी मिले

कमिंस की तेज शुरुआत को फोलो कर रही टीम
आईपीएल के अपने पहले मैच से पहले हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि टीम की तरफ से अग्रेसिव स्टार्ट देखना चाहता हूं. उनकी टीम ने इसको बखूबी फोलो किया. हैदराबाद ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने पावरप्ले में 55 रन से ज्यादा का स्कोर किया है और एक विकेट ही खोई है. चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने 78, गुजरात के खिलाफ 56, मुंबई के खिलाफ 81 और पहले मैच में 65 रन का स्कोर बनाया था.

रेवंत रेड्डी रहे मैदान में मौजूद
हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में कांग्रेस के सीएम रेवंत रेड्डी मैदान में मौजूद रहे. उन्होंने भी अपनी टीम के जीत का जश्न मनाया. रेवंत रेड्डी ने अभिषेक शर्मा को अवार्ड भी दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी इस बल्लेबाजी के लिए ब्रायन लारा और युवराज सिंह का धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंदा
Last Updated : Apr 6, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details