नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला आईपीएल 2024 का 58वां मैच गुरुवार को खेला गया. इस मैच में एक नया विवाद भी खड़ा हो गया, जिसको लेकर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घटखरे में नजर आए. दरअसल विराट ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज रिले रोसौव से सीधा-सीधा पंगा ले लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो खेमों में बंट गए, जहां कुछ फैंस विराट की इस हरकत से खफा नजर आए तो कुछ फैंस को विराट की इस हरकत में कोई कमी नजर नहीं आई.
WATCH: रिले रोसौव ने बन्दूक चलाकर मनाया जश्न, विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में फायर कर दिया जवाब - IPL 2024 - IPL 2024
Virat Kohli vs Rilee Rossouw: पंजाब और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और रिले रोसौव आमने-सामने नजर आए. इन दोनों के बीच मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने के लिए मिला.
Published : May 10, 2024, 9:45 AM IST
क्या है पूरा मामला
दरअसल इस मैच में विराट कोहली की 92 रनों की पारी के चलते आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पंजाब किंग्स की ओर से रिले रोसौव बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ये सब हुआ. रोसौव ने 21 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने एक अनोखे तरीके से जश्न मनाया. रोसौव ने बल्ले को बंदूक बनाकर आसमान में हावई फायर किया. इसके बाद जब वो 61 रनों के स्कोर पर आउट हुए तब विराट कोहली ने भी एक अटपटा जश्न मनाया, जहां विराट अपने हाथों को बंदूक बनाकर फायर करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके बाद विराट कोहली के इस जश्न को बिन वजह का बताया गया. हालंकि विराट ने मैच के बाद रिले रोसौव से बात की और दोनों एक दूसरे के साथ हंसते हुए नजर आए. इसके बाद विराट के फैंस भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. इस मैच की बात करें तो आरसीबी से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई और 60 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.