दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 के बाकी बचे शेड्यूल का आज होगा ऐलान, इस मैदान पर हो सकता है फाइनल - IPL 2024 Schedule - IPL 2024 SCHEDULE

बीसीसीआई ने लोकसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग के क्लेस से बचने के लिए पहले 7 अप्रैल तक सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल घोषित किया था. लेकिन आज आईपीएल के बाकी बचे हुए शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

ipl 2024 Remaining schedule to be revealed today
ipl 2024 Remaining schedule to be revealed today

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 25, 2024, 3:39 PM IST

नई दिल्ली :दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के रंग में रंग गए हैं. रोजाना एक से एक कांटे के मैच देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, अभी तक आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने पहले 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले सिर्फ 21 मैचों की तारीखों का ऐलान किया था. लेकिन, आज आईपीएल के बचे हुए शेड्यूल को जारी कर दिया जाएगा.

स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर जारी होगा शेड्यूल
देश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पहले पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. अब लोकसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग की तारीखों की घोषणा के बाद अब उसी हिसाब से आईपीएल का शेड्यूल तैयार किया गया है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि वोटिंग वाले दिन कोई मैच न हो, जिसे आज शाम 5:30 बजे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस पर जारी किया जाएगा. आप जीयो सिनेमा पर भी आईपीएल शेड्यूल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आज मई के आखिरी हफ्ते तक का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा.

चेन्नई में खेला जा सकता है फाइनल
आज यह भी जानकारी मिल जाएगा की फाइनल के साथ-साथ सभी नॉकआउट मैच कब और कहां खेले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 का फाइनल संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर आयोजित किए जाने की उम्मीद है, जबकि दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में खेला जाएगा.

बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था, जिसमें चेन्नई को जीत मिली थी. अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं और सभी रोमांचक हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details