नई दिल्ली :दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के रंग में रंग गए हैं. रोजाना एक से एक कांटे के मैच देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, अभी तक आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने पहले 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले सिर्फ 21 मैचों की तारीखों का ऐलान किया था. लेकिन, आज आईपीएल के बचे हुए शेड्यूल को जारी कर दिया जाएगा.
स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर जारी होगा शेड्यूल
देश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पहले पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. अब लोकसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग की तारीखों की घोषणा के बाद अब उसी हिसाब से आईपीएल का शेड्यूल तैयार किया गया है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि वोटिंग वाले दिन कोई मैच न हो, जिसे आज शाम 5:30 बजे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस पर जारी किया जाएगा. आप जीयो सिनेमा पर भी आईपीएल शेड्यूल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आज मई के आखिरी हफ्ते तक का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा.