नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा . इस हार के साथ बेंगलुरु का आईपीएल 2004 का सफर खत्म हो गया है. इसके साथ ही आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लाइव प्रसारण के दौरान इस बात को कहा गया कि दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है.
मैच के बाद दिनेश कार्तिक गलव्ज के साथ लोगों और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए. इसके साथ ही वह काफी इनोशनल भी नजर आए. कुमार संगाकार के साथ वह भावुक होकर गर्मजोशी से मिले. इसके अलावा विराट कोहली ने उनको खास अंदाज में गर्मजोशी से गले लगाया. जब कार्तिक मैदान से बाहर निकले तब वह हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए.