नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. ये मैच काफी धमाकेदार रहा और इसे हैदराबाद ने 25 रनों से जीत लिया. इस मैच में बना स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगे. इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ड्रेविस हेट ने तूफानी अंदाज में शतक भी लगाया. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक बार फिर नजर डालते हैं.
ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही - एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेट ने 20 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए और 39 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही हेड आईपीएल के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
अभिषेक और हेड के बीच धमाकेदार साझेदारी - इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए हैदराबाद के लिए 8.1 ओवर 108 रनों की साजेदारी की, इसमें अभिषेक शर्मा का योगदान 34 रनों का रहा.
हेनरिक क्लासेन ने मचाया धमाल -हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन के तूफानी अंदाज में मैदान पर छक्के-चौके लगाए. उन्होंने टीम के लिए 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों के साथ 67 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.13 का रहा. उनके छक्के के साथ सीजन के 500 छक्के भी पूरे हुए.
अब्दुल समद ने की चौके- छ्क्कों की बरसात -इस मैच के अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पहले लगातार 2 चौके लगाए और फिर उसके बाद लगातार दो छक्के जड़ दिए. उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली.
आईपीएल के सबसे हाईएस्ट टोटल बना -हैदराबाद के बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के चलते आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे हाईएस्ट टोटल बना. एसआरएच ने अपने पुराने उच्चतम टोटल 277 को पीछे छोड़ इस बार 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए.