नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज होने वाले मुकाबले के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का खतरा बताया है. ऐसे में आरसीबी के फैंस दुआ कर रहे हैं कि आज मुकाबले में बारिश खलल ना डाले और पूरा मुकाबला खेला जाए.
मैच से पहले आरसीबी के फैंस ने मैदान के बार टीम के झंडे हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली. इसके साथ ही बेंगलुरु में फिलहाल हल्की धूप निकली हुई है और यह आरसीबी फैंस के लिए राहत की खबर है क्योंकि अगर बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में चेन्नई 15 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और आरसीबी 14 अंको के साथ प्लेऑफ की रेस से बिल्कुल ही बाहर हो जाएगी.