दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु का रॉयल कमबैक, लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, जानिए पूरा सफर - IPL 2024 - IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. RCB की PLAYOFF की यात्रा इतनी आसान नहीं रही हैं. जानिए उसका प्लेऑफ का पूरा सफर....

IPL 2024 RCB Playoff Journey
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत के बाद फैंस का अभिवादन स्वीकारते हुए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 11:18 AM IST

Updated : May 19, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आरसीबी ने शनिवार को चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना काफी रोमांचक है. सिर्फ 1 प्रतिशत प्लेऑफ की उम्मीदों से 100 प्रतिशत तक क्वालीफाई कर आरसीबी ने फैंस के दिलों पर राज किया है. विराट कोहली एंड कंपनी का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सफर इतना आसान नहीं रहा है कभी दुआओं के भरोसे तो कभी अपनी पूरी जान झोंकने के बाद यहां तक पहुंची है.

पहले 8 मुकाबलों में 7 हार और सिर्फ 1 जीत
बेंगलुरु ने पहले 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की थी. आरसीबी का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. इस मुकाबले में बेंगलुरु को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरा मुकाबला आरसीबी का पंजाब किंग्स से हुआ इस मुकाबले में टीम ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता से अपने दोनों मुकाबले, मुंबई, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ से लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु की लगातार 6 हार के बाद सभी ने मान लिया था की यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि उसके सिर्फ 1 प्रतिशत चांस प्लेऑफ में पहुंचने थे. आरसीबी को अब न सिर्फ अपने सभी मुकाबले जीतने थे बल्कि दूसरी टीमों के परफॉरमेंस पर भी प्लेऑफ की उम्मीदें निर्भर थी.

1 प्रतिशत चांस को 100 प्रतिशत सफलता में बदला
कहते हैं न कि कभी-कभी 1 प्रतिशत चांस ही आपको 100 प्रतिशत सफलता दिला देते हैं. अपने हाथ में मेहनत और कर्म है बाकी सब भगवान पर छोड़ देना चाहिए. 8 मुकाबले खेल चुकी बेंगलुरु के पास सिर्फ 1 जीत थी और फैंस अभी भी टीम के प्लेऑफ की उम्मीदें जताए हुए थे. गुणा भाग जोड़ तोड़ करने पर लगे थे कि कौन सी टीम हारेगी तो कौन सी क्वालीफाई करेगी. लेकिन उसके लिए जरूरी था आरसीबी का आगे के अपने सभी मुकाबले जीतना.

8 मुकाबलों के बाद आरसीबी का जीत का क्रम हुआ शुरू
बस यहीं से शुरू होता है आरसीबी का जीत का क्रम, 9वें मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इसके बाद अगले दो मुकाबलों में गुजरात को लगातार रौंदा. पहला मुकाबला आरसीबी ने 9 विकेट जबकि दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीता. इसके बाद बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन, दिल्ली कैपिटल्स को 476 रन से हराया. इन बड़े अंतर ने टीम की रन रेट को बेहतर रखा. यही वजह है आरसीबी अपने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई.

आरसीबी सिर्फ रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है. वरना प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स 14-14 अंक लिए हुए हैं वहीं आरसीबी के भी 14 अंक हैं

यह भी पढ़ें : RCB ने रखी फैंस के इमोशन की लाज, जीत के बाद कोहली का Aggression वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स
Last Updated : May 19, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details