RCB की जीत के लिए पूजा-अर्चना शुरू, फैंस ने मंदिर पहुंचकर मांगा जीत का आशीर्वाद - IPL 2024 - IPL 2024
चेन्नई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज महा मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का लीग का आखिरी मुकाबला है. इस मुकाबले से पहले फैंस ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :चेन्नई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले महामुकाबले का जुनून फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वैसे तो दोनों टीमों के बीच लीग का आखिरी मुकाबला है लेकिन यह प्लेऑफ की वजह से हाईवोल्टेज मुकाबला हो गया है. इस मुकाबले में सीएसके अगर जीतेगा तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा वहीं, अगर बेंगलुरु 18 रनों के अंतर या 18.1 ओवर में स्कोर चेज करके जीतती है वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
दोनों ही टीमें आईपीएल के जबरदस्त फैन बेस वाली टीमें हैं लेकिन आरसीबी का फैन बेस सबसे ज्यादा लोयल माना जाता है. ऐसे में आरसीबी के कुछ फैंस ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले मंदिर में जाकर पूजा की. इसके साथ ही चेन्नई के खिलाफ जीत की प्रार्थना भी की. इतना ही नहीं फैंस ने अपनी टीम और विराट कोहली के लिए खूब नारियल भी फोड़े.
आज होने वाले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के लिए एमएस धोनी एंड कंपनी के साथ विराट कोहली की टीम वाली फौज भी पूरी तरह तैयार है. बेंगलुरु की शुरुआत में हार के झटकों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई थी. बीच में बेंगलुरु का प्लेऑफ का गणित दूसरी टीमों पर निर्भर करने लगा था. हुआ भी उम्मीदों के मुताबिक और अब आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना किसी के हाथ में नहीं खुद आरसीबी के हाथ में है.
टीम को इस मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल करनी होगी. टीम के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज हैं वहीं, मोहम्मद सिराज के ऊपर मैच में काफी जिम्मेदारी रहने वाली है. वहीं, सीएसके के भी दो महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना टीम में नहीं हैं और वतन वापस लौटने चुके हैं.