नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिली. अंत में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस बाहर कर दिया और खुद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. इस मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें मैदान के बाहर आरसीबी के फैंस सीएसके के एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान सीएसके का फैंस आरसीबी की भीड़ से बचने की कोशिश कर रहा है और अंत में आकर वो रोने भी लग जाता है.
आरसीबी और सीएसके के फैंस में हुई जंग
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की काफी भीड़ देखी जा सकती है. यहां पर ज्यादा फैंस विनिंग टीम आरसीबी के होते हैं तो इन सबके बीच योलो कलर की चेन्नई की जर्सी में एक फैन नजर आ रहा है. सीएसके का ये फैन काफी मायूस दिखाई दे रहा है. इसी बीच आरसीबी के फैंस पहले उसे जमकर चिड़ाते हैं और फिर बाद में उसके मुंह पर कपड़ा डाल देते हैं.