मुल्लांपुर (पंजाब): आईपीएल 2024 के 37वें मैच में आज यानी 21 अप्रैल (रविवार) को पंजाब किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होगी. ये मुकाबला पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब की टीम इस मैच में अपने होम ग्राउन्ड का फायदा उठाना चाहेगी. जबकि गुजरात की टीम पिछले मैच की शर्मनाक हार को भुलाकर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी.
इन दोनों टीमों की इससे पहले 4 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 17वें मैच में टक्कर हुई थी, जिसमें पंबाज किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से धूल चटाई थी. तो आज हम आपको इस मैच से पहले हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
अब तक इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
पीबीकेएस और जीटी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जीटी ने 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. इसके साथ ही 4 मैचों में शुभमन गिल की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस समय जीटी 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बनी हुई है. पीबीकेएस की बात करें तो वो 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है.
PBKS vs GT हेड टू हेड
पंजाब और गुजरात के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैचों में जीत और 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन आंकड़ों पर जाएं तो इन दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर होने की उम्मीद है. अब मुल्लांपुर में जो टीम जीत हासिल करती है वो हेड टू हेड आंकड़ों में आगे निकल जाएगी.
पिच रिपोर्ट
पंजाब के नए-नवेल स्टेडियम मुल्लांपुर में अभी तक ज्यादा मैच नहीं हुए हैं. इस पिच पर अभी तक जितने मैच खेले गए हैं उससे यहां की पिच काफी तेज नजर आती है. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और उछाल मिलती है और वो विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं. कभी-कभी ये बाउंस गेंदबाजों का दुश्मन और बल्लेबाजों का दोस्त नजर आता है, जिसके चलते यहां बल्ले से खूब रन निकलते हैं. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.