नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरू होने का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को पिछले सीजन की विजेता टीम एमएस धोनी की कमान वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 5 बार की चैंपियन चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में है, वहीं, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मैचों में 20 बार चेन्नई वहीं, 10 बार बैंगलोर को जीत मिली है. दोनों टीमें मजूबत हैं, ऐसे में फैंस को ओपनिंग मैच से ही क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा.