दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गिल-सुदर्शन की जोड़ी ने ठोके शानदार शतक, सुरक्षा को लांघ मैदान पर धोनी से मिलने पहुंचा फैन, देखिए टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में GT ने CSK को हरा दिया है. इस जीत ने गुजरात की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं धोनी ने इस मुकाबले में अपनी 26 रन की पारी में 3 छक्के लगाए. देखिए टॉप मोमेंट्स

GT vs CSK
शतक के बाद शतक का जश्न मनाते शुभमन गिल और सुरक्षा को लांघ धोनी के पैर छूने पहुंचा फैंस (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 9:56 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में शुक्रवार को सीजन का 59वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 35 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात की प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार है वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने बाकी दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई 196 रन ही बना पाई.

इस खबर में आप पढ़ेंगे

  • गिल-सुदर्शन के शतक
  • एमएस धोनी के बीच मैच में पैर छूने पहुंचा फैंस
  • धोनी ने लगाए 2 हेलिकॉप्टर शॉट
  • मैच के टॉप परफॉर्मर

गिल और सुदर्शन सलामी जोड़ी ने ठोके शतक
चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात का पहला विकेट 210 के स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली. गिल ने 55 गेंदों में 104 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल थे. इसके अलावा सांई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे. शुभमन गिल को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बीच मैच में धोनी के पैर छूने पहुंचा फैंस
गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले में सुरक्षा का उल्लंघन भी दिखाई दिया. इस मुकाबले में धोनी जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वैसे ही एक माही फैंस सुरक्षा को लांघकर बीच मैदान में धोनी के पास पहुंचकर गले मिला और उनके सामने मैदान में माथा टेका. वीडियो में देखा जा सकता है वह फैंस धोनी से अलग नहीं होना चाहता था. उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने आकर उसको मैदान से बाहर किया. हालांकि, धोनी ने सुरक्षा कर्मियों को फैंस के साथ आसान बर्ताव करने की बात कही.

धोनी ने एक हाथ से लगाए दो छक्के और 1 हैलिकॉप्टर शॉट
इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने आए धोनी ने 26 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल थे. धोनी ने इस मुकाबले में फैंस का मनोरंजन करते हुए 1 हैलिकॉप्टर शॉट लगाया. इसके अलावा धोनी ने 2 एक हाथ से छक्के लगाए. धोनी की इस पारी ने फैंस में जुनून पैदा किया. हालांकि, वह मुकाबला जिताने में कामयाह नहीं हुए. और चेन्नई यह मैच 35 रन से हार गई.

मैच के टॉप परफॉर्मर
इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से मोहित कुमार ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर राशिद खान ने भी 2 विकेट झटके. वहीं चेन्नई की तरफ से सिर्फ तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके इसके अलावा कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ. बल्लेबाजी में गिल और सुदर्शन के शतक के अलावा चेन्नई की तरफ से डेरिल मिचेल और मोईन अली ने 53 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : GT Vs CSK : चेन्नई को 35 रन से हराकर गुजरात प्लेऑफ की रेस में, सीएसके की राह हुई मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details